Vice President Jagdeep Dhankhar Operation Sindoor The world has seen what Brahmos means

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, “दुनिया ने देखा कि ‘आकाश’ और ‘ब्रह्मोस’ का क्या मतलब होता है? भारत ने न केवल सैन्य स्तर पर, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी बड़ी जीत हासिल की है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब भारत की अस्मिता को ललकारा महसूस किया, तब उन्होंने बिहार की भूमि से जो संदेश दिया, उस पर पूरी तरह खरे उतरे.

उपराष्ट्रपति ने भारत की सैन्य ताकत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का भी उल्लेख करते हुए कहा कि मई के महीने में राजस्थान की भूमि पर पोखरण-2 परमाणु परीक्षण कर भारत ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम और भैरों सिंह शेखावत राजस्थान के सीएम थे.

ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को दिया संदेश

धनखड़ ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुई घटनाओं के बाद भारत ने न केवल सैन्य कार्रवाई की, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद किसी एक देश का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की चिंता है.

उन्होंने कहा, “भारत ने जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर जाकर सटीक हमला किया, और यह पहली बार हुआ जब किसी ने इस पर सबूत तक नहीं मांगा.”

उपराष्ट्रपति ने राजस्थान को बताया वीरों की भूमि

उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद पर सटीक प्रहार कर शांति और सुरक्षा के नए मानदंड स्थापित किए हैं. साथ ही, उन्होंने इंडस वॉटर ट्रीटी पर भी टिप्पणी की और कहा कि जब तक हालात भारत के अनुकूल नहीं होते, इस पर पुनर्विचार संभव नहीं है.

उपराष्ट्रपति ने राजस्थान की धरती को वीरों की भूमि बताते हुए महाराणा प्रताप और महाराजा सूरजमल जैसे ऐतिहासिक योद्धाओं को नमन किया और कहा कि इस धरती से बार-बार राष्ट्र को प्रेरणा मिलती रही है.

Leave a Comment